
बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से संबंद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के ब्लड कैंसर यूनिट में 25 वां बोर्नमेरो ट्रांसप्लांट्स , बीकानेर का प्रथम एएमएल हेप्लॉइड मिसमैच ट्रांसप्लांट्स तथा प्रथम लिम्फोमा ट्रांसप्लांण्ट्स के सफल उपचार की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर जिले के समस्त प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, न्युज पोर्टल्स से जुडे पत्रकार, छायाकार अथवा प्रेस प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेज के मीटिंग हॉल में दोपहर एक बजे सादर आमंत्रित है। इस दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, निदेशक डॉ. एचएस कुमार तथा डॉ. पंकज टांटीया उपब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें।