 
                









बीकानेर,जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बीकानेर के प्रवासियों से मतदान जागरूकता की अपील करने हेतु श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा को जिला उद्योग केंद्र संयुक्त आयुक्त मंजू नैन गोदारा ने काकोसा काकीसा मतदान चिन्ह भेंट किया | श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करता है | जिले का प्रत्येक मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करे और अपने परिवार समाज को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे | मतदाता भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के मतदान कर स्वस्थ समाज की सरंचना में भागीदार बने | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है जिसका प्रत्येक मतदाता को अधिक से अधिक उपयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुद्रढ़ बनाने में सहयोग करना चाहिए | इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार जैन बाद्धानी, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, भंवरलाल चांडक, प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित हुए |
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        