Trending Now




बीकानेर, शिक्षा विभाग द्वारा पूगल के विभिन्न सरकारी स्कूलों में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तथा विभागीय स्वीप प्रभारी सुनील कुमार बोड़ा ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलवान का बेरा, पूगल और आडूरी में विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों से उनके अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई गई और विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की डायरी में मतदान की तिथि और इसकी अपील से जुड़ी मुहर लगाई और बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार जिले के 3 लाख विद्यार्थियों द्वारा मतदान के संकल्प पत्र भरे जाने की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि इनमें से डेढ़-डेढ़ लाख संकल्प पत्र निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भरवाए गए हैं।

Author