 
                









बीकानेर, विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते-आते मतदाता जागरूकता गतिविधियों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी श्रृंखला में जैन पीजी कॉलेज मैदान में चल रहे जादूगर आंचल के शो में भी मतदान की शपथ ली गई। लगातार 156वें शो में जादू देखने से पहले दर्शकों ने मतदान की शपथ ली। जादूगर आंचल ने सबसे मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को मतदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें भयमुक्त होकर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए।
डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि 25 अगस्त से शुरू हुए शो में रोजाना सबसे पहले मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। आंचल का शो 31 अक्टूबर तक चलेगा। जादूगर आंचल ने जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेरणा से प्रत्येक शो में मतदान की शपथ दिलाने का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान आंखों पर काली पट्टी बांधकर शहरी क्षेत्र में जीप चलाई और मतदान का संदेश दिया था।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        