Trending Now




बीकानेर, शादी का झांसा देकर बलात्कर के प्रकरण में फरार वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार > आर्मी अफसर के रूप में पहचान बताकर महिला से इन्साग्राम के माध्यम से की दोस्ती 1प्ररकण विवरण:- दिनांक 25.05.2021 को परिवादिया ने रिपोर्ट पेश की कि रोहित सिंह पुत्र आत्माराम राजपूत निवासी हीरापुर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ने मेरे से इंस्टाग्राम सोशल मिडया एप्प के माध्यम से दोस्ती की थी तथा स्वयं को आर्मी मे मेजर होना बताया। इस पर पीड़िता ने उसकी बातो मे आकर उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। तब आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताकर पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर परिवादीया का अपहरण कर अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गया तथा बाद मे जयपुर व बीकानेर मे बलात्कार किया। परिवादीया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर श्री प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, श्रीमती प्रीति चन्द्रा पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया अति पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर के निर्देशानुसार तथा श्री सुनिल कुमार अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नेमसिंह चौहान वृताधिकारी नोखा के सुपरविजन में प्रकरण में फरार आरोपी रोहित सिंह पुत्र आत्माराम जाति चंदेल राजपूत उम्र 24 साल निवासी हीरापुर पुलिस थाना झांडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश को बैंगलोर से डिटेन किया गया जिसे दिनांक 28.09.2021 को गिरफतार किया गया। आरोपी से घटना के सम्बंध मे अनुसंधान किया जाकर आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।प्रकरण के अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपी ने पीडिता को स्वयं को आर्मी मे मेजर के पद पर पदस्थापित होने का विश्वास दिलाया तथा उसे अपने आर्मी का पहचान पत्र तथा केंटीन के कार्ड भी भेजे तथा अपने आप को आर्मी में होना पीडिता की नजरो मे साबित कर दिया तथा स्वंय को अविवाहित होना बताया। अनुसंधान के दौरान आरोपी के निवास स्थान पर जाकर जानकारी की गई तो आरोपी विवाहित होना पाया गया तथा उक्त के दो बच्चे भी होने पाये गये तथा आरोपी आर्मी में नहीं होकर प्राईवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करना पाया गया। इस पर आरोपी की तलाश की गई परन्तु आरोपी का पता नहीं चला।

Author