Trending Now












बीकानेर, मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शनिवार को जिले के 1 हजार 420 आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें करीब 12 हजार 991 लोगों ने भागीदारी निभाई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित स्वीप कलेंडर के अनुसार शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं और ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में लोगों को भागीदारी निभाई। इन्हें निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई।
इस दौरान मतदान की शपथ दिलाई गई और इन्हें मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की रंगोलिया सजाई।

Author