बीकानेर, बीकानेर जिला शहर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेत्री सुनीता गौड़ शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान पूर्व विधानसभा क्षेत्र बीकानेर से महिला के सामने महिला को टिकट देने की दावेदारी जताई। श्रीमती गौड़ ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे गत 25 वर्षो के कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा का कार्य कर रही है । उन्होंने बताया कि कांग्रेस में सक्रिय कार्यर्ता के रूप में कांग्रेस सरकार व पार्टी की रीति नीति के कार्यों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है । कांग्रेस द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम भी किए गए। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर की दोनों ही सीटों से आज तक छःन्याति ब्राह्मण समाज के कांग्रेस नेता को टिकट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा बीकानेर क्षेत्र से छःन्याति ब्राह्मण समाज की महिला कांग्रेस नेत्री को इस बार टिकट दी जाए। इसके लिए उन्होंने अपनी दावेदारी के पक्ष में मजबूती से बात रखी।
इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मकता से बात सुनी और कहा कि इस संबंध में आपके पक्ष को पार्टी स्तर पर पहुंचाया जाएगा ।