Trending Now












बीकानेर,विधानसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप से जुड़े 21 विभागों द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत, वार्ड अथवा बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विभागवार कैलेंडर निर्धारण किया गया है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि इन कार्यक्रमों की शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी। पहले दिन नगर विकास न्यास तथा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसी श्रृंखला में एक नवंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, दो को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, तीन को भारत स्काउट एवं गाइड तथा सूचना एवं जनसंपर्क, 4 नवंबर को शिक्षा विभाग, 7 को अल्पसंख्यक तथा पर्यटन विभाग, 8 को पशुपालन, 9 को नगर निगम तथा नगर पालिकाओं के अलावा श्रम और नियोजन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा खेल, 16 को महिला एवं बाल विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी, 17 को तकनीकी शिक्षा और कृषि, 18 को सहकारिता तथा उद्योग एवं 19 नवंबर को खनिज तथा उरमूल डेयरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक विभाग एक दिन इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकालना, रंगोली बनाना, पोस्टर एवं पेंटिंग निर्माण तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग को इन कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए निर्धारित फॉर्मेट में सूचना उपलब्ध करवानी होगी।

Author