
बीकानेर,आज मुख्यकार्यकारी अधिकारी एव स्वीप प्रभारी जिला परिषद बीकानेर के निर्दशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत आमजन में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कार्यलय पँचायत समिति पूगल कार्यलय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया उक्त स्वीप गतिविधि में कार्यलय के विकास अधिकारी गोपाराम कागा द्वरा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई जिसमें पँचायत समिति के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व ग्राम पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारियों द्वरा हस्ताक्षर कर मतदान करने हेतु हस्ताक्षर किये गए।पँचायत समिति पूगल में आये हुए आमजन द्वरा हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली गई उक्त कार्यक्रम में गोपाराम कागा,विकास अधिकारी प्रभात पड़िहार अशोक तंवर विजय सिंह केशराराम स्यामलाल नारायण चंद हरीश कुमार अमरसिंह सोहनलाल अन्य कार्मिको व आमजन द्वरा भाग लिया गया