बीकानेर, विधानसभा चुनाव के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिला मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 210 महिला पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के अंत में महिला मतदान कार्मिकों को ईवीएम पर हेन्ड्स ऑन अभ्यास दिया गया और ऑनलाइन परीक्षा ली गई।
*इन ट्रेनर्स द्वारा दिया गया प्रशिक्षण*
प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर एस एल राठी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होंने ईवीएम तथा वीवीपैट की मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की जानकारी दी और मशीनों को बदले जाने वाले नियमों के बारे में बताया।
मास्टर ट्रेनर डा विपिन सैनी द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ वाई बी माथुर ने चुनावों के दौरान विभिन्न नवीनताओ की जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर समिन्दर सक्सेना , गणेश सदारंगानी, डा गौरव बिस्सा तथा डॉ राजाराम ने भी प्रशिक्षण दिया। 27 अक्टूबर को रिटर्निंग अधिकारियों के स्टाफ को ईवीएम कमिशनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।