 
                









बीकानेर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के कार्यालयों और कार्य स्थलों पर मतदान की महाशपथ का आयोजन हुआ। इस दौरान एक लाख से अधिक लोगों ने मतदान की शपथ ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले भर के विभिन्न स्थानों पर प्रातः सवा ग्यारह बजे एक साथ शपथ कार्यक्रम हुए। इनमें बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी रही।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की समस्त ग्राम पंचायत में 10 हजार 780, बीकानेर में 12 हजार 856, कोलायत में 11 हजार 24, खाजूवाला में 5 हजार 181, बज्जू खालसा में 8 हजार 142, पूगल में 3 हजार 825, नोखा में 15 हजार 775, पांचू में 21 हजार 215 तथा लूणकरणसर पंचायत समिति क्षेत्र में 13 हजार 439 लोगों ने शपथ ली। वहीं नगर निगम में 294, नगर पालिका खाजूवाला में 56, नोखा में 50, देशनोक में 20 तथा श्री डूंगरगढ़ में 50 एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूह की 560 महिलाओं ने भी मतदान की शपथ ली। उन्होंने बताया कि स्वीप से जुड़े 21 विभागों द्वारा भी मतदान की शपथ ली गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को ‘नो बैग डे’ के अवसर पर जिले के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों में मानव श्रृंखला और मानव आकृति बनाकर मतदान का संदेश दिया जाएगा।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        