बीकानेर, स्कूली विद्यार्थियों के अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों की स्कूल डायरियों पर मतदान दिवस की सील (मुहर) लगाई जाएगी। इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को हुई। पहले दिन नगर निगम के पीछे स्थित स्थित श्री अग्रवाल माध्यमिक बाल विद्यालय के 720 बच्चों की डायरियों में यह मुहर लगाई गई।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार यह पहल की गई है। इसके तहत जिले के सभी निजी और राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की स्कूल डायरी पर मुहर लगाई जाएगी। इसमें मतदान दिवस की जानकारी और वोट अपील होगी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन आइकन और नेशनल पैरा स्वीमर पंकज सेवग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है। प्राचार्य सौरव अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की प्रार्थना सभा नियमित रूप से मतदान की जानकारी दी जाएगी।