बीकानेर,तेरापंथ धर्म संघ के 11 आचार्य युग प्रधान आचार्य महाश्रमण जी के आशीर्वाद से महादानी मूलचंद तोलाराम शामसुखा परिवार द्वारा तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम संस्था बीकानेर को दान में दी गई भूमि पर आज गंगाशहर विराजमान चरित्र आत्माओं के कर कमलों एवं आशीर्वाद से एवं टीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल की गरिमान्य उपस्थिति में आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाना है ताकि कोई भी विद्यार्थी पैसों के अभाव की वजह से शिक्षा से वंचित न रहे।
आचार्य महाप्रज्ञ जी के विचारों को (कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे) आगे बढ़ाते हुए
इस निर्माणाधीन भवन के अंदर प्रोफेशनल कोर्सेज ( CA/CS), कौशल विकास पाठ्यक्रम, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्सेज, वेब डिजाइनिंग, टैली आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल सहित भीलवाड़ा से पधारे राकेश सुतारिया, राष्ट्रीय ट्रस्टी एवं समाजसेवी गणेश बोथरा, टीएफ बीकानेर अध्यक्ष डॉक्टर संजय लोढ़ा, टीएफ बीकानेर पूर्व अध्यक्ष डॉ नारायण चोपड़ा, मिलाप चोपड़ा, सीए सोहनलाल बेद, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष हंसराज डागा, दानदाता पवन शामसुखा, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जैन महासभा पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, टीएफ बीकानेर सदस्य सहित जैन समाज के विभिन्न श्रावक श्राविकाए आदि उपस्थित रहे।