Trending Now




कालूराम मीणा(46) पुत्र मेवाराम मीणा निवासी चंदवाजी जयपुर ने बताया कि उसकी बेटी मीनू की शादी गिर्राज मीणा पुत्र कैलाशचंद के साथ हुई थी। गोना करने के बाद से ही पति, ससुर-सास उसकी बेटी पर मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगे थे। घर में खाने-पीने के लिए भी ताने देने लगे थे। छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करने लग गए थे। उसे कई बार मारने का प्रयास किया गया। उसकी बेटी ने उन्हें कई बार मारपीट व बाइक लाने की बात कहीं थी। वे बेटी को समझा कर कुछ दिनों में सब ठीक होने का हवाला देते थे। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर को गिर्राज ने फोन कर कहा कि मीनू मरी हुई मिली है। ये सुनकर वह घबरा गया। पूछने पर उसने बोला कि मीनू ने फांसी लगा ली है।

बेटी की बात सुनकर घर पर पहुंचे तो पुलिस व परिजनों के पहुंचने से पहले ही मीनू का फंदा खोल कर नीचे उतार लिया था। जिस साड़ी से फंदा लगाया था, वह भी नहीं मिली थी। उनका आरोप है कि मीनू की ससुराल पक्ष ने हत्या कर दी है। उन्होने महिला थाना नॉर्थ में बेटी की हत्या व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

Author