 
                









बीकानेर,वर्ष 1952 में जब पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए, तब माहौल अलग था । पहले बैलट पेपर से मतदान किया जाता था जिसमें समय ज्यादा लगता था, लेकिन आज मशीन से मतदान किया जा रहा है और बटन दबाते ही पलक झपकते ही परिणाम आपके सामने होता है। यह कहना है 91 साल से ऊपर की आयु के शिवनाम सिंह का। बीकानेर में वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से आयोजित वरिष्ठ नागरिकों की रैली में शामिल होने आए शिवनाम सिंह समेत अनेक बुजुर्गों ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। यह रैली अम्बेडकर सर्किल पर निकाली गई थी। शिवनाम सिंह ने कहा कि पहले सभी लोग स्वतः बूथ तक आते थे। अब ..स्वीप..जैसे कार्यक्रम चलाने पड़ते हैं। फिर भी लोग जागरूक नहीं हुए हैं। रैली में बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल हुए। बुजुर्गों ने लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        