Trending Now




बीकानेर,रामलीला नवीं रात्रि में अंगद का रावण दरबार में पैर जमाने का मेघनाथ,कुंभ कारण वध सहित कई दृश्य फिल्माए गए आज रावण वध और राम जी का राजतिलक का मंचन होगा उसके साथ ही कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा रामलीला के जगदीश शर्मा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सीनियर स्टैंडिंग काउंसलर राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट अशोक प्रजापत,अध्यक्षता भारतीय प्रजापत हीरोज आर्गेनाईजेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल रहे रामलीला के लक्ष्मी नारायण गेधर ने बताया कि रामलीला में मुख्य भूमिका में राम बने तरुण झा,लक्ष्मण रामसिंह जागरवाल,सरदार इंद्रजीत सिंह सीता का,जनक तथा विभीषण, ओम प्रकाश चौधरी ने लंकेश रावण,ओर विजय सिंह राठौड़ ने हनुमान, जगदीश शर्मा ने कोशल्या,किशन स्वामी उद्घोषक का रोल अदा कर रहे है इनके अलावा राजेश चौहान,मोहसिन खान,दयाराम,शंकर सिंह,आनंद सिंह,कल्याण सिंह,देवीदास कश्यप,शशांक सिंह, ओम प्रकाश हटीला,शुशील रावत,विवेक, बंटी,शुभम,बालकिशन, हरिकिशन,घनश्याम व्यास,आदि कलाकारों ने विभान्न रोल अदा कर रहे है।सैकड़ों कि संख्या में दर्शक संस्कार निर्माता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कि लीला का आनंद लेते है।

Author