Trending Now




बीकानेर,नोखा, आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई टिकट मिलने के बाद पहली बार नोखा पहुंचे । प्रातः 11.30 बजे जसरासर से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए बिश्नोई का जगह जगह जोरदार स्वागत रखा गया । कल जैसे ही उनके आगमन की खबर चली तो हजारों की संख्या में समर्थक बीदासर, सांडवा, कातर, जसरासर, उडसर, काकड़ा, हिम्मटसर, मुकाम, सोमलसर, माडिया तक जगह जगह उमड़ पड़े । मुकाम में गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में दर्शन के उपरांत महासभा के सभागार में बिश्नोई का भावभीना स्वागत किया गया ।
विधायक बिश्नोई का लवाजमा जैसे ही नोखा में उरमूल ज्योति के पास पहुंचा तो उत्साही समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बिठा लिया और उनके सत्कार में फूलों की जोरदार बारिश की । शहर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी की तथा समर्थकों के जोश को देखते हुए बिश्नोई को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ खुली जीप में सवार होना पड़ा । शहर के बीचोबीच पहुंचकर उन्होंने महाराजा गंगासिंह व सेठ सुगनचंद पारख की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया ।
इस दौरान श्रीनिवास झंवर, आसकरण भट्टड़, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, मांगूसिंह, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, ओमप्रकाश सुथार, शंकरलाल सोनी, मोहन राठी, सूरजमल उपाध्याय, शुभकरण चोरड़िया, सरपंच नवलसिंह, मनोज कुलरिया, भंवरनाथ, बजरंगसिंह, मनोज ढोली, उदाराम मेघवाल, केलाश सियाग, ओमप्रकाश मांझू, श्रीभगवान डेलू, श्रवण मेघवाल, धर्मवीर सिंह, भंवरलाल नैण, जयप्रकाश खीचड़, रामस्वरूप जाखड़, सोहनलाल थापन उप प्रधान, रामूराम मेघवाल, रूपाराम सियाग, कुशालसिंह, भेरूसिंह, मनमोहन सिंह, भीखाराम मेघवाल,जगदीश खत्री प्रतापसिंह राठोड़, रामरतन पुनिया, सुरेश डांगी, हुकमाराम मेघवाल, रेवंत महाराज, पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित, राधेश्याम लखोटिया, बाबूलाल नायक, हनुमान गर्ग सहित अनेको जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Author