Trending Now












बीकानेर,रामझरोखा कैलाशधाम में नवरात्रा स्थापना के साथ ही नवाह्न परायण पाठ की कन्या पूजन के साथ पूर्णाहुति की गई। धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि नवरात्रा पर नवाह्न परायण पाठ का विशेष महत्व रहता है। नौ दिन तक पं. नरेश पुरोहित के आचार्यत्व में तथा पं. सुरेश द्वारा पाठ का आयोजन किया गया। आज पूर्णाहुति पर सर्वप्रथम नर्बदेश्वर बाबा का अभिषेक किया गया तथा पूज्य श्री रामदासजी महाराज ने सियाराम बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया। हवन अनुष्ठान के बाद श्रीसरजूदासजी महाराज ने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन करवाया। इस दौरान महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने कन्याओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सीख दी।

Author