Trending Now




बीकानेर, उरमूल डेयरी द्वारा मतदाता जागरूकता की मुहीम को गति दी गई है। डेयरी उत्पादों, बूथों और वाहनों पर चस्पा करने के लिए जागरूकता से जुड़े स्टीकर, पोस्टर और बैनर तैयार किए गए हैं। वहीं डेयरी के बिलों और पर्चियों पर मतदान से जुड़ी मुहर लगाई जा रही है। बुधवार को डेयरी परिसर में कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। कार्मिकों ने मतदान की शपथ ली और सी-विजिल ऐप डाउनलोड किया। डेयरी के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट और इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के लिए यह महत्वपूर्ण ऐप है। प्रत्येक कार्मिक और डेयरी से जुड़े व्यक्ति यह ऐप डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेरणा से डेयरी द्वारा यह पहल की गई है। निर्वाचन तक यह जागरूकता की गतिविधियां नियमित आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करे। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Author