बीकानेर,दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। जिसे थोड़ी देर के लिए छोड़कर राहुल बाहर निकले और एक पीसी को संबोधित किया। उसके बाद वे वापस सीईसी की बैठक में आ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने जिन 125 सीटों के लिए सिंगल नाम की सूची सीईसी को सौंपी थी, उसमें से 49 नाम तो क्लियर हो गये मगर कई नामों पर बात अटक गई। क्योंकि राहुल गांधी सिंगल नाम के पैनल की कई सीटों से सहमत नहीं थे।
उनके पास कर्नाटक के रणनीतिकार सुनील का सर्वे है और मधुसूदन मिस्त्री की ग्राउंड रिपोर्ट भी है, जिससे नाम मेल नहीं खाते। इसी कारण सिंगल पैनल के कई नाम देखकर राहुल थोड़े अपसेट नजर आये और इस पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की। एकबारगी उन सीटों पर निर्णय रोक दिया गया। माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी के सिंगल नाम के पैनल में भी कुछ नाम चेंज हो सकते हैं। राहुल इस बात को लेकर गम्भीर भी दिखे। इस स्थिति के कारण ही सिंगल नाम का पैनल होने के बावजूद बैठक लंबी चल रही है।