Trending Now




बीकानेर,आयकर विभाग बीकानेर में संयुक्त आयकर आयुक्त टीडीएस रेंज जोधपुर राजीव मोहन की अध्यक्षता में स्रोत पर कर कटौती के संबंध में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा में आयकर अधिकारी टीडीएस हेमंत कुमार शर्मा व आयकर निरीक्षक रणवीर सारस्वत द्वारा टीडीएस में समय समय पर हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी । संयुक्त आयकर आयुक्त राजीव मोहन ने बताया कि व्यापारी देश की जीडीपी का सबसे बड़ा संवाहक होता है और हमारा यह पूरा प्रयास रहता है कि हमारे द्वारा कारोबारियों के सभियो प्रकार के टीडीएस समस्याएं एवं रुके हुए भुगतानों का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण करवाया जाए | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने संयुक्त आयकर आयुक्त राजीव मोहन का संघ की और बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया | साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने टीडीएस में उत्पन्न भ्रांतियों व समस्याओं से अवगत करवाया | सीए अंकुश चोपड़ा ने पीपीटी के माध्यम से टीडीएस नियमों की जानकारी उपलब्ध करवाई और उपस्थित सभी समस्याओं का शंका समाधान किया | इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, अरुण झंवर, के के मेहता, सुशील बंसल, चंद्रप्रकाश नौलखा, विनोद गोयल, विजय चांडक, रमेश सींगी, श्रीधर शर्मा, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, विकास पारख, विपिन मुसरफ, मानव पुरोहित, अभिमन्यु जाजडा आदि शामिल हुए |

Author