Trending Now




बीकानेर, विधानसभा चुनाव के तहत मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी (प्रथम) का पहला प्रशिक्षण 17 से 21 अक्टूबर तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विधानसभा वार आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 14 कक्षों में 60-60 कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। वहीं मतदान अधिकारियों के द्वितीय और तृतीय प्रशिक्षण 25 से 29 अक्टूबर तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ही होंगे। प्रशिक्षणों के लिए संबंधित कार्मिकों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट की जानकारी के अलावा मतदान से जुड़ी सामग्री लेने और वापस जमा करवाने संबंधी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ. वाईबी माथुर, डॉ. सुरेंद्र राठी, डॉ. शमींद्र सक्सेना, डॉ. विपिन सैनी सहित अन्य प्रशिक्षकों की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध निर्माण सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Author