बीकानेर,अहमदाबाद,भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 8वीं बार हराया,वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी।
भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की। 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया। मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए। 5 इंडियन बॉलर्स ने 2-2 विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
कहां हार गया पाकिस्तान, भारत जीता क्यों?
बाबर आजम का विकेट भारत की जीत की वजह बना। बाबर के आउट होने से पहले पाकिस्तान 30 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन था, लेकिन बाबर के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिका। बाबर मिडिल ओवर्स में धीरे-धीरे रन बनाते हैं। साझेदारियों से स्कोर को बड़ा करते हैं। लेकिन भारत ने उनका विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।
भारत के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की। लगातार विकेट गिराते रहे और जब पाकिस्तान प्रेशर में आया तो रोहित ने आक्रामक कप्तानी की और बॉलर्स का बदलाव सही किया। रनचेज के वक्त भारत की सोच सकारात्मक थी। भारत हमेशा रनरेट के मामले में पाकिस्तान से आगे ही रहा। रोहित शर्मा की एग्रेसिव बैटिंग ने जीत की राह आसान कर दी।
नीचे लगे क्रिएटिव में देखें भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक हुए मुकाबलों के नतीजे…
रोहित शर्मा का पावर प्ले
192 का टारगेट चेज करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत की। रोहित ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 6 सिक्स और 6 चौके लगाए। शुभमन गिल (16 रन) और विराट कोहली (16) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस ने टिककर बल्लेबाजी की। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस ने केएल राहुल के साथ 36 रन की साझेदारी की।
शाहीन की स्विंग काम नहीं आई
शाहीन शाह ने तीसरे ही ओवर में शुभमन का विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से इस विकेट के गिरने का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। विराट कोहली 10वें ओवर में हसन अली का शिकार हुए। इसके बाद अगला विकेट 22वें ओवर में रोहित शर्मा का गिरा, पर तब तक स्कोर 156 रन पहुंच चुका था। बचा हुआ काम श्रेयस और राहुल की साझेदारी ने कर दिया।
शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए लेकिन शुरुआत में टीम इंडिया पर दबाव नहीं बना सके।
शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए लेकिन शुरुआत में टीम इंडिया पर दबाव नहीं बना सके।
विराट को मिला जीवनदान, पर फायदा नहीं उठा पाए
9वें ओवर में विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। ओवर की तीसरी बॉल हारिस रऊफ ने फुल टॉस फेंकी, रोहित ने पंच किया, लेकिन बॉल मिड-ऑन फील्डर के हाथ में चली गई। रोहित रन दौड़ने के लिए आधी पिच तक आ गए, लेकिन कोहली क्रीज में ही रहे। रोहित को अपनी ओर आते देख कोहली ने भी रन लेना शुरू किया, इतने में फील्डर शाहीन अफरीदी ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंक दिया। कोहली ने डाइव लगाई, लेकिन अफरीदी का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा।
अगर थ्रो लगता तो विराट को पवेलियन लौटना पड़ता। विराट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में कैच आउट हो गए। उन्हें हसन अली ने पवेलियन भेजा। कोहली ने 16 रन बनाए।
मिडिल ओवर्स में बिखर गई पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई। यह वनडे में इंडिया के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। बाबर जब आउट हुए, तब 30वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन पहुंच चुका था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज बिखर गए।
36 रन के भीतर टीम ने 8 विकेट गंवा दिए और 191 पर ऑलआउट हो गई। इनमें रिजवान 49 के स्कोर पर आउट हुए। हसन अली ने 12 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी पुछल्ला बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा।
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने मिडिल ओवर्स में 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला।
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने मिडिल ओवर्स में 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला।
भारत की शानदार गेंदबाजी, जडेजा के इंडिया में 100 विकेट पूरे
भारत की ओर से सबसे बढ़िया गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की। उन्होंने 7 ओवर में 2 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी महज 2.71 रन प्रति ओवर रही। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 38 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। भारत में उनके 100 वनडे विकेट पूरे हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी ही बने। सिराज और हार्दिक को भी 2-2 सफलताएं मिलीं।
रिजवान को DRS का साथ मिला, बाबर के साथ साझेदारी काम नहीं आई
पाकिस्तान का पहला विकेट 41 रन के स्कोर पर गिरा। मोहम्मद सिराज ने ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। इसके बाद 13वें ओवर में हार्दिक ने इमाम उल हक को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट लिए 82 रन की पार्टनरशिप की। बाबर इंडिया के खिलाफ पहली वनडे फिफ्टी के बाद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए।
रिजवान फिफ्टी नहीं पूरी कर पाए। वो जडेजा के पहले ही ओवर में बचे। जडेजा की बॉल पर अंपायर ने उन्हें LBW करार दिया। रिजवान ने DRS ले लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। इस कारण रिजवान नॉटआउट रहे। लेकिन, 34वें ओवर में रिजवान को बुमराह ने बोल्ड किया।
इमाम के विकेट से पहले हार्दिक का खास एक्शन
13वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच फेंकी, इस पर इमाम-उल-हक ने चौका लगा दिया। अगली बॉल से पहले उन्होंने गेंद हाथ में ली और कुछ बोलते नजर आए। तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी और इमाम कॉट बिहाइंड हो गए। विकेट लेने के बाद हार्दिक ने इमाम को बाहर जाने का इशारा किया।
पढ़ें मैच के टॉप मोमेंट्स
हार्दिक पंड्या इमाम-उल-हक को आउट करने से पहले गेंद को कुछ बोलते हुए नजर आए।
हार्दिक पंड्या इमाम-उल-हक को आउट करने से पहले गेंद को कुछ बोलते हुए नजर आए।