
बीकानेर,रियासत कालीन पब्लिक पार्क का मुख्य द्वार एक बार फिर टूट गया है। कुछ दिनों पहले ही इसकी मरम्मत कर इसे पुनः स्थापित किया गया था ।लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से आज एक बार फिर पब्लिक पार्क का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया। यह तो गनीमत रही की लोहे का भारी भरकम दरवाजा पिल्लर से अटक गया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बाद में इसे जेसीबी मशीन की सहायता से दूर किया गया ताकि यातायात सुचारू चल सके।