Trending Now




बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ(शे) बीकानेर का दो दिवसीय 61वां जिला शैक्षिक सम्मेलन राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन उद्धघाटन सत्र की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता विजय कुमार ऐरी(प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़) ने सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने और निजीकरण से भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। साथ ही कम्प्यूटर और सूचना क्रांति के शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पर सदन में विचार साझा किए।जनवादी महिला समिति की प्रतिनिधि सीमा जैन ने बालिका शिक्षा और महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में भागीदारी के सम्बंध में विचार रखे। मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा(संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, बीकानेर संभाग) ने शिक्षा में नवाचारों के संदर्भ में अवगत करवाया। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह भाटी(जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर) ने विद्यार्थियों के अध्ययन में डिजिटल एंव स्मार्ट क्लास को सहायक उपकरण के रूप में उपयोग से सम्बंधित सकारात्मक विचार रखें। संगठन के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के शैक्षिक सामंजस्य से समाज के वैचारिक उत्थान के विषय में सदन के समक्ष स्वंय के विचार रखे। संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन गोदारा,रेवंतराम गोदारा,महासंघ जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा,वरिष्ठ सदस्य भँवर पोटलिया, कोजाराम सियाग आदि ने भी उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित किया। जिला मंत्री भँवर सांगवा ने सम्मेलन में उपस्थित समस्त शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।। जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र में पूरे बीकानेर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

Author