Trending Now












बीकानेर,शारदीय नवरात्रा में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 10 दिवसीय राम चरित मानस के नवदिशयीय प्रणयन आचार्य चौक स्थित चांदी कटला में नव युवक मानव प्रचार समिति द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए नव युवक प्रचार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र आचार्य ने बताया की समिति की स्थापना 26 जनवरी 1978 को की गयी थी। समिति प्रतेक घर में सुंदर कांड का पाठ निशुल्क करती हैं। इसलिए 21 मानस पाठियों की टीम बनाई हुई हैं। इस साल यह 45 वें साल का नव आव्हान प्रनायंन हैं। शारदीय नवरात्रा में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समिति के शिव शंकर शर्मा ने बताया समिति से जुड़े युवा पाठी राम चरित मानस की जांकियाँ प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम 15 ओक्टम्बर से दशहरा के दिन सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा एवं संतों का प्रवचन होगा। समिति के मदन गोपाल आचार्य ने बतया की रात्रि 7 से 11 बजे तक राम चरित मानस का प्रनायंन होगा चांदी कटला को भव्य सजाया गया हैं। राम चरित मानस के प्रसंग के बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इस कार्य क्रम में उमाकांत व्यास, फिनि थानवी, कृपा शंकर शर्मा, भँवर पुरोहित, आसुतोष आचार्य, जगदीश, रमेश थानवी, रेणुका प्रसाद पुरोहित, श्री मति संतोष शर्मा सहित सभी इस आयोजन में समिलित होंगे।

Author