बीकानेर,पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास को नहरी पानी को लेकर प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम वार्ता में हुए समझौते के बाद स्थगित कर दिया गया है। पूर्व मंत्री भाटी के आयुक्त आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास व मुख्य अभियंता जल संसाधन उत्तर हनुमानगढ़ संगम से हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।
पूर्व मंत्री इन भाटी ने बताया कि वार्ता में पानी की उपलब्धता एवं डिप्लीशन अवधि में रावि व्यास नदियों में संभावित जल आवक के अनुसार चर्चा कर इंदिरा गांधी नहर परियोजना में दिनांक 21.9 2023 से 14.12.2023 तक एवं28.02.2024 से 16.03.2024 तक 84 दिवस 50 प्रतिशत नहरें और 14.12 2023 से 28.02 2024 तक 76 दिवस 33 प्रतिशत नहरें चलाए जाने पर सहमति हुई और डिप्लीशन अवधि में पानी की आवक के अनुसार माह दिसंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में जल उपलब्धता की समीक्षा हेतु पुन जल परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जा जाएगी।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री भाटी ने दिनांक 9 अक्टूबर को इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर आयुक्त का घेराव करने की चेतावनी दी थी ।अब इस वार्ता के बाद यह घेराव स्थगित कर दिया गया है।