- बीकानेर,विधानसभा चुनाव आने के साथ ही टिकटों की खरीद फरोख्त और सट्टा बाजार से भी कमाई का काम शुरू हो गया है। शहर में चर्चाओं का दौर चल रहा है की विधानसभा में जाने का सपना देख रहे कई नेता टिकटों की खरीद फरोख्त में जुट गए है। बिना जनाधर के कई नेता पैसे के जोर पर टिकिट लाने की बाते भी करने लगे है। चर्चा है की हाल ही में राष्ट्रिय पार्टी के एक नेता पैसे के जोड़ तोड़ के बल पर टिकिट लेने में कामियाब हो गए है। जबकि उनका कोई जनाधार पार्टी और जनता में नजर नहीं आ रहा है। पहले भी हजारो के आंकड़े से हार का सामना कर चुके ये नेताजी एक बार फिर चुनावी ताल ठोक रहे है। वही उपनगरीय क्षेत्र के दो सेठ और एक सटोरिया टाइप नेता भी टिकटों को पैसे के बल पर लाने का दावा कर रहे है। वही दूसरी और सट्टा बाजार में भाव लगाकर माहौल बनाने में जुटे है ताकि उपर वालो का इशारा मिलने के साथ ही टिकिट के लिए खर्च की गई राशि से ज्यादा राशि सट्टा बाजार से भरपाई कर सके।