Trending Now

बीकानेर,डॉ.सुमन चौधरी ने* महिलाओं से जुड़ी समस्याओं सुना व उनके निदान के बारे में खुलकर व्यस्क बालिकाओं व महिलाओं को जानकारी प्रदान की। माहवारी के दौरान होने वाली समस्याएं, खानपान, साफ सफाई रखने के तरीके तथा विभिन्न भ्रांतियां के बारे में अवगत करवाया एवं उनके समाधान बताएं।इसके साथ ही श्रीमती सरिता चौधरी प्रोजेक्ट ट्रेनर ने विभिन्न प्रकार के योगासन एवं ध्यान द्वारा बालिकाएँ एवं महिलाएं समस्याओं से किस प्रकार निजात पा सकती है तथा विभिन्न योगासनों व योग मुद्राएँ सिखायीं इस मौक़े पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी महासचिव नीलम बेनीवाल व फ़ाउंडेशन के अन्य टीम मेंबर्स उपस्थित रहे ।

Author