Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत
ग्राम पंचायत कावनी में बुधवार को गोभीवर्गीय सब्जियों की आधुनिक खेती विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें 40 से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मुर्गी पालन आदि अपनाकर अधिक से अधिक लाभ कमाएं एवं अपना सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन स्तर आर्थिक रुप से सुधारे। उन्होंने किसानों को फूलगोभी और पत्तागोभी के बीजों का वितरण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, निदेशक अनुसंधान ने किसानों कों उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही, जल बचत हेतु बूंद- बूंद सिंचाई एवं फव्वारा सिंचाई का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. पी. के. यादव, प्रोफेसर उद्यान विभाग ने गोभीवर्गीय सब्जियों की उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बालूराम चौधरी तथा वैज्ञानिक डॉ. हनुमान चौधरी ने गोभीवर्गीय फसलों की उन्नत पौध की आधुनिक उत्पादन तकनीकी व पौध संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डॉ राजेश वर्मा, उप निदेशक प्रसार शिक्षा ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया तथा कावनी गांव में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कृषि विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

Author