Trending Now




बीकानेर,प्रदेश के विधानसभा चुनाव के रण को जीतने के लिये दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एक दूसरे को शह और मात देने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। जहां भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर चुनावी हलचल तेज कर दी है तो कांग्रेस भी एक अंतिम सर्वे के आधार पर जीताउ उम्मीदवार का फीडबैक ले रही है। इसी कड़ी में सातों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और दावेदारों की नब्ज टटोलने के लिये आज कांग्रेस की राज्यसभा सांसद व राजस्थान की सहप्रभारी रंजीत रंजन आज बीकानेर पहुंची। जिन्होंने निजी होटल में सातों विधानसभा के दावेदारों और कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर फीडबैक लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में रंजन ने कहा कि टिकट के सभी दावेदारों से संवाद कर जीत की संभावनाओं सहित अन्य पहलुओं पर राय जानी जा रही हैं। पार्टी का प्रयास है कि मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारे जाए. टिकट वितरण के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी और प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी करेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश में सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का दिल जीता है और इस बार प्रदेश में सरकार रिपीट होने का माहौल बन रहा है। भाजपा की सूची को लेकर रंजन ने कहा कि सात सांसदों को टिकट देना यह बताता है कि भाजपा कितनी घबराई हुई है। कांग्रेस की तैयारी मजबूती के साथ है। पार्टी मजबूत, लोगों के बीच रहने वाले जीताउ उम्मीदवार को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। माहौल को देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की राजस्थान में सरकार रिपीट हो रही है।

Author