Trending Now












बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की मनोसहायता समिति (psychological councelling committee ) के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर 2023 को
एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान देने हेतु क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट नेहा गहलोत द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक, लक्षण तथा उसको मैनेज करने के विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया की और जीवन में उत्पन्न होने वाली तनावपूर्ण स्थितियों का विस्तार से आकलन किया. संवाद करके छात्राओं की जिज्ञासाओं समाधान प्रस्तुत किया.इस अवसर पर प्रो इंदिरा गोस्वामी ने छात्र जीवन में तनाव प्रबंधन के महत्व एवं मानसिक स्वास्थ्य को समझना तथा उसके विषय में बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो नंदिता सिंघवी ने महाभारत एवं गीता के विभिन्न उदाहरणों से मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के उपायों को समझाया. बढ़ती हुई आत्महत्या की प्रवृत्ति के बारे में भी छात्रों से बात की उन्होंने से मनोसहायता समिति के द्वारा छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियां कराए जाने के लिए भी कहा. समिति की प्रभारी प्रो अजन्ता गहलोत ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस की महत्ता को बताया । प्रो. कल्पना खंडेलवाल ने
सभी का स्वागत किया। सुनीता मोहता के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । श्रीमती नैना टाक के द्वारा सहयोग किया गया ।

Author