Trending Now




बीकानेर,जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नियमों की अक्षरशः अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनाव 2023 के प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी चुनाव से जुड़े आदेश पढ़ें और गंभीरता से काम करें ।
विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव से जुड़े बकाया रहे कार्यों को समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, सी विजिल ऐप पर निगरानी, कंट्रोल रूम, पोस्टल बैलट के लिए प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठों में आवश्यकता अनुसार ही मैनपॉवर लगाए जाएं।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, प्रशिक्षु आइएएस यक्ष चौधरी, नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, आयुक्त विक्रय कर निहालचन्द बिश्नोई, अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारठ, कोषाधिकारी धीरज जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक (रीपा) हेमंत एस माथुर, जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार, उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार, डीटीओ भारती नैथानी, मास्टर ट्रेनर डाॅ. वाई. बी. माथुर, मास्टर ट्रेनर एस.एल. राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author