बीकानेर,जयपुर,इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान स्टेट ब्रांच जयपुर की नवनिर्वाचित समिति को राजभवन के सभागार में महामहिम कलराज मिश्र ने सोसायटी के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला,वाईस चेयरमैन विजय खत्री एवं कोषाध्यक्ष रमेश मून्दडा ने वित एवं कार्यकारी समिति के सदस्यों महेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार जैन, राहुल कामवार, महेश जैन, अशोक विजय जिनेन्द्र जैन, संजीव श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, डॉ. नीलम जैन, श्याम सुन्दर शर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर चेयरमैन बिरला द्वारा राज्यपाल महोदय को रेडक्रॉस सोसायटी की वर्तमान में चल रही गतिविधियों एवं भविष्य में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किये जाने वाले कार्यो से संक्षिप्त में अवगत कराया। नशामुक्ति, अंगदान, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एवं रक्तदान एवं सदस्यता बढ़ाने की बात कही तथा संस्था के भवन के नव निर्माण की बात कही। राजभवन में आयोजित सभा में राज्यपाल ने अपने उदबोधन में बाताया कि राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों में युवाओं को संस्कार एवं सेवा भाव सिखाने के लिए रेडक्रॉस को एक एम ओ यू के तहत जोड दिया गया है। महोदय द्वारा सभी सदस्यों का परिचय लिया एवं रेडक्रॉस सोसायटी की नई कार्यसमिति को शुभकामनाएं प्रदान की
इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला, वाईस चेयरमैन विजय खत्री एवं कोषाध्यक्ष रमेश मून्दडा द्वारा राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प भेट कर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, मुख्य ओएसडी गोविन्द जयसवाल, वित्त सलाहकार श्रीमती संध्या शर्मा जी द्वारा भी सभा को संबोधित कर नवगठित कमेटी को शुभकामना प्रेषित की।