Trending Now




बीकानेर। कोरोना के चलते राजस्थान में 22 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगा। स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई। तब उम्मीद थी कि पंद्रह दिन बाद फिर सब पहले जैसा सामान्य हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली व दूसरी लहर के बाद बंद हुए स्कूलों में छठी से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स तो फिर भी कुछ दिन स्कूल आये लेकिन करीब साढ़े पांच सौ दिन से पहली से पांचवीं के स्टूडेंट पहली बार आज स्कूल पहुंचे। उपस्थिति उम्मीद से बहुत कम रही। अधिकांश स्कूल्स में बच्चों को अंदर जाने से पहले स्केनिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ा। बच्चों के शरीर का तापमान चैक किया गया। उनके मास्क सही किया गया। हर बच्चे को हैंड वॉश की सलाह दी गई। कोरोना काल से पहले स्कूलों में छोटे बच्चों की रौनक थी, वह आज नहीं दिखी। अधिकांश परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। परिजनों का कहना है कि अभी तक कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कुछ परिजनों का कहना है कि बच्चों की वैक्सीन आने तक स्कूल खोलने ही नहीं चाहिए थे।

Author