बीकानेर,पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद से ही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने की होड़ सी मची हुयी है। रविवार को देशनोक में कांग्रेसी पार्षद सीतादान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाटी की मौजुदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सीतादान के साथ निर्दलीय पार्षद रमेश शर्मा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरदान ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये । शामिल होने वालों में सवाई सिंह, ईश्वरदान, यासीन राठौड़, सलीम राठौड़, सवाईदान, शंकर भार्गव सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दुपट्टा पहन लिया ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि जिस तरह के रूझान आ रहे है । प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी वही कांग्रेस 10 सीटों पर सिमट जायेगी। आज की तारीख में वो एक विश्व के नेता है। भाटी ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने मंत्रियों व विधायकों लुट की खुली छूट दे रखी है लेकिन जनता अब लुट के इस खेल को अच्छी तरह से समझ चुकी है इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेकेगी।
इस अवसर पर अपने दलबल के साथ भाजपा में आये कांग्रेस पार्षद सीतादान ने कहा हम सब मिलकर देशनोक में भाजपा को भारी मतों से बढ़त दिलायेंगें । इससे पूर्व सेवानिवृत ईश्वरदान, पूर्व प्रन्यास अध्यक्ष हनुमानसिंह, रूपाराम मेघवाल, सवाईदान व भाजपा प्रभारी व हरियाणा से विधायक सत्यनारायण ने पूर्व मंत्री भाटी को साफा व सॉल उढाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर राकां व सत्यनारायण का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जागीड़, नरेन्द्रसिंह भाटी, करणी मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादलसिंह, भाजपा पार्षद मनोज सिंह, पवन शर्मा, नथमल सुराणा, आवड़दान, शान्तिलाल भूरा, प्रतिनिधि ताराचन्द चौहान, लक्ष्मणदान, मोहम्मद मुस्तफा, मण्डलीय चारण सभा अध्यक्ष भवरदान, सुशील पड़िहार, विश्व हिन्दू परिषद् इकाई अध्यक्ष भवर गिरी, प्रन्यास सचिव दुर्गादान, पूर्व कांग्रेस पार्षद पुरखाराम, धर्माराम, तुलछाराम, मंजुर खिलजी व अकबर खिलजी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे ।