Trending Now












बीकानेर,प्रदेश मे चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता कभी भी लग सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने आचार संहिता लागू होने के साथ ही तुरंत कार्रवाई करने वाले कार्यों को पहले से सूचीबद्ध कर लिया है। सबसे पहले जिलेभर में लगे राजनीतिक होर्डिंग व प्रचार सामग्री को हटाया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार केा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक कर ली है। कलक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे, 48 घंटे तथा 72 घंटे के अंदर निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। सरकारी संपत्ति पर कोई राजनीतिक विज्ञापन नहीं रहे, सभी सरकारी संपत्तियों, कार्यालयों से जनप्रतिनिधियों व प्रचार प्रसार की सामग्री और फोटो हट जाएं। आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी योजनाओं का प्रचार भी रुक जाएगा। निर्माण और विकास के नए कार्य स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ऐसी किसी भी प्रचार सामग्री को बिना अनुमति के प्रदर्शित और प्रकाशित नहीं किया जा सकेगा, जिससे किसी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी का प्रचार हो। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी राजनीतिक दलों व नेताओं के हॉर्डिंग, फ्लैक्स लगे हुए हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ 24 घंटे में इन्हें हटवाया जाएगा।

Author