Trending Now












बीकानेर, जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में अब तक 10 लाख 85 हजार रुपए की बिक्री हुई।

उपनिदेशक महिला अधिकारिता मेघा रत्न ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और खरीददारी का लुफ्त उठाया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मेले में बच्चों के लिए जादूगर शो का आयोजन किया गया। जादूगर शो के प्रस्तुति मनोज कुमार द्वारा दी गई। इसके पश्चात पर्यटक विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कालबेलिया नृत्य अलगोजा वादन आयोजित किए गए। मेले में पोकरण के मिट्टी के खिलौने, कोटा की साडिया, जयपुर की चादर, अजमेर की जूतियां की भरपूर खरीददारी हुई।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षण अधिकारी यक्ष चौधरी ने अमृता हाट मेले का अवलोकन किया गया। उन्होंने महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की तथा महिलाओं को उद्यमीय हेतु प्रोत्साहित किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे देसी व्यजनों कि खूब सराहना की जा रही हैं। नाबार्ड द्वारा लाइव डेमो में उस्ता कला प्रदर्शन एवं कसीदाकारी प्रदर्शन को सराहा गया। लक्की ड्रॉ के अंतर्गत प्रथम धनवन्ती, द्वितीय देवकी भाटी, तृतीय सुशीला तथा पांच सांतवना पुरस्कार देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
रविवार को सैल्समेनशिप कार्यशाला, कठपुतली शो, बासूर वादन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

*प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को सराहा गया*

इससे पहले शुक्रवार को भी आयुर्वेद विभाग द्वारा महिलाओं के लिए योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया । शाम को महिलाओं के लिए नाबार्ड, आयुर्वेद विभाग एवं कृषि विभाग ने किचन गार्डन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।
सांस्कृतिक संध्या के तहत पर्यटन विभाग के कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, एकल राजस्थानी गायन, चरी नृत्य द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया। नाबार्ड द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बाल विवाह विषय पर कठपुतली प्रदर्शन करवाया गया। कृषि विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहजन फली के पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग महाविद्यालय की अधिष्ठाता विमला दुकवाल, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड, चिकित्सा विभाग से डॉ. लवजीत, सहकारिता विभाग के मुख्य प्रबंधक भूपेन्द्र ज्याणी, आयुर्वेदिक विभाग सहायक निदेशक घनश्याम, नाबाई जिला परियोजना अधिकारी रमेश तान्विया उपस्थित रहे।
गुरुवार एवं शुक्रवार के लक्की ड्रॉ विजेता लज्जा मीणा, खुशी, लाली देवी सहित अन्य विजेताओं को सांतयाना पुरस्कार भी वितरित किए गए।

Author