Trending Now












बीकानेर,शनिवार। राजकीय महाविद्यालय भीनासर में खादी महोत्सव कार्यक्रम के तहत खादी भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनमें खादी और ग्राम उद्योग को अपनाकर रोजगार सृजन की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाई जा सकते हैं इस बात का उल्लेख किया गया।राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ राहुल मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता खादी और ग्राम उद्योग है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के राम राज्य की परिकल्पना में खादी और ग्राम उद्योग सबसे अधिक कारगर साबित हो रहे उन्होंने कहा की खादी और ग्राम उद्योग आयोग की अनेक ऐसी योजनाएं जो युवाओं को रोजगार सृजन की दिशा में प्रेरित कर रही है उनका लाभ उठाकर न केवल वे खुद रोजगार प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अनेक लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र ,छात्राओं ने हिस्सा लिया और यहां की सहायक आचार्य वंदना शुक्ला ने भी अपने उद्बोधन में खादी और ग्राम उद्योग के उपयोगिता की बात की वहीं खादी ग्राम उद्योग विकास संस्थान भीनासर के झंवर पन्नू क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संस्थान के कैलाश पांडे ग्राम स्वराज समिति छापर की प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। खादी ग्राम उद्योग आयोग के दिनेश सिंगल ने माय जीओवी app पर निबंध स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में जानकारी दी वही खादी पहने और खरीदें की शपथ भी सभी छात्र-छात्राओं को दिलाई गई। खादी महोत्सव की उपलक्ष में ही रानी बाजार स्थित खादी प्रतिष्ठान से स्टेशन तक खड़ी यात्रा निकाली गई जिम राज्य निदेशक खादी और ग्राम उद्योग आयोग जयपुर के डॉक्टर राहुल मिश्रा ने अपनी सहभागिता से खादी संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया स्टेशन तक यह यात्रा पहुंची सभी के हाथों में खादी खरीदें खादी पहने और खादी से आत्मनिर्भर बनने के स्लोगन लिखी तख्तियां थाम रखी थी

Author