बीकानेर, जिले के राजकीय विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने बताया कि इस दौरान प्रार्थना सभाओं में विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। वहीं स्कूलों में विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों के लिए मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी हुई। इनमें विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा शपथ कार्यक्रम सम्मिलित रहे। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंजगुरु में प्रमुख कार्यक्रम हुआ। जहां बोड़ा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जयपाल सिंह, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बोड़ा ने मतदान की शपथ दिलाई। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान की आवश्यकता के बारे में समझाया। साथ ही बिना किसी दबाव या प्रभाव से मुक्त होकर मतदान करने पर जोर दिया।
*विद्यार्थियों ने भरे थे डेढ़ लाख संकल्प पत्र*
स्वीप नोडल अधिकारी बोड़ा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जिले के डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने मतदान के संकल्प पत्र भरे। इस दौरान इन विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों से मतदान अवश्य करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन तक जागरूकता की यह गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।