Trending Now




बीकानेर,जसुसर गेट बाहर स्थित चंपा बाई की बगीची में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 15 अक्टूबर से निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी श्री विवेकानंद भारती जी महाराज के श्री मुखारविंद से प्रारंभ होगी परम विदुषी श्री चैतन्य भारती जी (चंपा बाई जी) की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर यह दिव्या आयोजन रखा जा रहा है बगीची की अधिष्ठात्री श्री महंत शांतानंद जी महाराज ने बताया कि 9 दिन तक भगवती महामाया के दिव्य लीलाओं का रसास्वादन कराया जाएगा। कथा 17 में आयोजित की जाएगी प्रथम सत्र दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे 4:00 से 6:00 तक होगी। कार्यक्रम को लेकर के बगीची में समस्त सत्संगी प्रेमियों को बीकानेर के विभिन्न स्थान पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई 15 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ भगवती की दिव्य कथा का शुभारंभ होगा।

Author