Trending Now




बीकानेर,स्वर्गीय शिवकिशन जमना देवी दाधीच(बहड) स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से दधिमती भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में श्राद -पितृ पक्ष पर आहूत संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिवस की शुरुआत पर मंडप एवम् कथा का पूजन कथा महायज्ञ के आयोजक एवम् मुख्य यजमान शिव प्रकाश दाधीच पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच आशीष दाधीच रजत दाधीच ने वैदिक मंत्रोचार के साथ किया । वैदिक मंत्रोंचार पंडित महेश चुरा पंडित कैलाश जाजडा ने कराया

कथा का वाचन – कथा वाचक श्री लक्ष्मण पारीक ने पाँचवें दिवस की कथा में श्री कृष्ण बाल लीला गोवर्धन लीला छप्पन भोग की कथा प्रसंगों की विस्तृत व्याख्या करते हुवे भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को बताते हुवे कहा कि भगवान श्री कृष्ण माखन की चोरी गोपियों के मन चित्त की चोरी हेतु करते थे कालिया नाग का वध करके भयी से मुक्ति का संदेश दिया एक अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठा करके ब्रज वासियो को भारी बरसात से बचाया राम का कथा के अनुसार यह समझना चाहिए अधर्मी कितना भी ताक़तवर क्यू ना हो भगवान के सामने हार ही होगी इसलिए मनुष्य को अधर्म नहीं करना चाहिए ना अधर्मी का साथ देना चाहिए भगवान अपने भक्तों के पालन हार है भगवान की कृपा हेतु सदैव धर्म के आचरण पर चलना चाहिए
कृष्ण बाल लीलाओं पर झूमे श्रदालु – संगीतमय कथा में सभी श्रदालु भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर झूमते रहे तथा कृष्ण के जयकारे लगाते खचाखच भरे पांडाल में बड़ी संख्या में श्रवण लाभ ले रहे महिला पुरुष संगीत पर नृत्य कर कथा का आनंद ले रहे है संगीत में चंद्रेश दिवाकर आदि संगत कर रहे है श्रेया आसोपा ने संगीत की स्वर लहरिया बिखेरी
भगवान के छप्पन भोग लगा करके सजाया गया तथा आरती के पश्चात प्रसाद सभी भक्तो को वितरित किया गया
गोगागेट के दधिमती भवन में जारी कथा महायज्ञ में शिवप्रकाश दाधीच कवि , चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच , महेश शर्मा शिव कुमार मिश्रा एडवोकेट सुरेश ओझा ओमप्रकाश कुदालब(श्री डूंगरगढ़ ) अरविंद बहड मगन लाल ओझ किशन पांडे मेघराज तिवाड़ी रमेश कुमार राजपुरोहित (बूंदी) गिरिराज रतन तिवाड़ी सूरज रतन सोनी हरिसिंह राठौड़ सुमैर शिंह राठौड़ हरिकिशन जोशी लीलाधर आसोपा , आशीष दाधीच सत्यनारायण जोशी मोहित दाधीच रजत दाधीच प्रवीण दाधीच संपत दायमा सावित्री दाधीच मंजुलता आसोपा ममता दाधीच किरण जोशी राधा देवी कुदाल उमा पारीक राजकुमारी पुरोहित बिशना देवी काकड़ा आदि सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने कथा का श्रवण लाभ लिया

कथा का आयोजन स्थानीय दधिमति भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में 7 अक्टूम्बर तक होगा आयोजन से जुड़े अरविंद बहड ने बताया कि स्वर्गीय श्री शिवकिशन जमना देवी दाधीच (बहड़) स्मृति सेवा प्रन्यास बीकानेर द्वारा आहूत दिव्य कथा ज्ञानयज्ञ में कथा मर्मज्ञ एवम् संगीतज्ञ श्री लक्ष्मण पारीक के मुखारविंद से कथा का वाचन हो रहा हे जिसमें संत प्रवचन एवम् प्रतिदिन प्रसंग अनुसार सजीव झांकियाँ भी सजेगी
शुक्रवार को रास लीला कंस वध कृष्ण रुखमणि विवाह के प्रसंग में सजीव झांकियाँ सजेगी
सुमेर सिंह ने बताया की शुक्रवार को कृष्ण रुकमणी विवाह पर भव्य उत्सव होगा भगवान कृष्ण रुकमणी बना करके सजीव झांकी सजाई जाएगी
आयोजन से जुड़े मंजुलता आसोपा ने बताया कि कथा स्थल को मंदिर की भाँति सजाया गया हे जिसमें विभिन्न दिव्य तस्वीरे कथा स्थल पर लगाई गई हे

प्रवचन – प्रवीण दाधीच ने बताया कि शुक्रवार को कथा स्थल पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की संयोजिका साध्वी श्री गोपिका साध्वी श्री अनुपमा आदि का सत्संग एवम् प्रवचन होगा

 

Author