Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,धर्मचंद भीखम चंद पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ द्वारा नि शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर लगाया जाएगा जिसका उद्घाटन श्री मुकेश चौधरी उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ मुख्य अतिथि डॉक्टर बिमला डुकवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय स्काउट गाइड एवं डीन सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर अध्यक्षता श्याम महर्षि प्रबुद्ध चिंतक साहित्यकार श्री डूंगरगढ़ विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चेतन स्वामी साहित्यकार श्री डूंगरगढ़ श्री मदन लाल जोशी समाजसेवी श्री डूंगरगढ़ प्रवासी कोलकाता ।

ललित कुमार मारू वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डूंगरगढ़ रहेंगे। कार्यक्रम संयोजन रवि पुरोहित साहित्यकार बीकानेर करेगे‌। निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिवर दिनांक 8 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 तक 30 दिवसीय होगा
योग शिविर समय प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक तथा प्राकृतिक चिकित्सा शिवर समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा।
स्थान तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालू बास श्री डूंगरगढ़ है । श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महा प्रज्ञ साधना संस्थान श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया तथा मंत्री मालचंद सिंघी ने निवेदन किया कि इस शिविर का अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभ उठाएं ।पहले भी चिकित्सा प्राकृतिक चिकित्सा शिवर तथा योग शिविर लगाए गए थे जिससे काफी लोगों को लाभ हुआ था। भीखमचंद चंद जी पुगलिया ने बताया कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए अब पुनः शिविर लगाया जा रहा है।

Author