Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को कोलायत मुख्यालय को 38 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इस राशि से हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने इस दौरान 12 करोड़ लागत से स्वीकृत टेचरी फांटा ( श्रीकोलायत) से मढ़ वाया अंबेडकर सर्किल सड़क का नवीनीकरण,सौंदर्यीकरण कार्य का, 20 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से कपिल सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।
ऊर्जा मंत्री ने 6 करोड़ राशि बनी राजकीय महाविद्यालय कोलायत का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने राईका-देवासी ट्रस्ट धर्मशाला में नवीन ट्यूबवेल का लोकार्पण और सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने श्रीराजपूत विश्राम गृह संस्थान में विधायक निधि से स्वीकृत 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 6 कमरों मय बरामदों का शिलान्यास किया। उन्होंने बिश्नोई धर्मशाला के मुख्यद्वार का शिलान्यास भी किया।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज धर्मशाला में विधायक निधि कोष से स्वीकृत 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन व जाट धर्मशाला में स्वीकृत टीन शेड का शिलान्यास किया। उन्होंने देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला में 31 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि कोष से स्वीकृत हाॅल का व मेघवंशी धर्मशाला में 20 लाख रुपए की राशि से विधायक निधि कोष से स्वीकृत हाॅल का लोकार्पण किया। इसके अलावा श्री गौतम जी मंदिर धर्मशाला में विधायक निधि कोष व पंचायत समिति मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन एवं चार दीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
*राजकीय पी जी काॅलेज कोलायत का किया उद्घाटन*-काॅलेज उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि कोलायत मुख्यालय पर गत साढे चार साल में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पानी-बिजली, पर्यटन स्थल का सौंदर्यकरण एवं आधारभूत सुविधाएं के 60 विकास कार्यों पर 100 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के भवन की आधारशिला 10 अक्टूबर 2019 को रखी गई थी, कोरोनाकाल की वजह से इस कार्य में कुछ विलंब हुआ। आज इसकी भव्य इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2018 से पहले कोलायत विधानसभा क्षेत्र में जहां एक भी राजकीय कॉलेज नहीं था, वहीं अब सात राजकीय कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा 9 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से आईटीआई के भवन बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को नई ऊंचाईयां छूने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोलायत में बालिकाओं के लिए अलग से राजकीय कॉलेज का भवन 16 बीघा भूमि पर निर्माण हो रहा है।
*कपिल सरोवर श्रीकोलायत के जीर्णोंद्वार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास*
ऊर्जा मंत्री ने कपिल सरोवर श्रीकोलायत के जीर्णोंद्वार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया और कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार डीपीआर के तहत कपिल सरोवर परिक्षेत्र में 700 मीटर लंबा तथा 12 मीटर चौड़ा पाथ-वे तथा 11 घाटों का निर्माण किया जायेगा। इनमें 8 घाट 56 फीट चौड़े, दो 135 फीट तथा एक 60 फीट चौड़ा होगा। इन घाटों पर हेरिटेज लुक की 17 छतरियां लगाई जाएंगी। सरोवर परिक्षेत्र में चौपाटी एरिया भी विकसित किया जाएगा। यहां पांच किचन गार्डन तथा बैठक की व्यवस्था की जाएगी। सरोवर परिसर के एक और रेज्ड पार्क विकसित किया जाएगा। इसमें फव्वारे, आकर्षक लाइटिंग और दूब लगाई जाएगी। सरोवर में बोटिंग का प्रस्ताव भी रखा गया है। इनके अलावा 70 वाहन क्षमता की कार पार्किंग तथा 200 क्षमता की दुपहिया वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से यह कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेंद्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौधरी, पीजी कॉलेज प्रिंसिपल मुकेश कुमार सियाग, झंवर लाल सेठिया, जिला परिषद के सदस्य मदन मेघवाल, श्रीराजपूत विश्राम गृह संस्थान के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह भाटी, मनरेगा के लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य खेमाराम मेघवाल, कृषि ऊपज मण्डी पूगल रोड़ हजारी राम गेदर,पंचायत समिति सदस्य हेतराम सारण,नेमाराम सारण,उप प्रधान रेवंत राम संवाल, कोलायत क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला,राईका,देबारी देवासी ट्रस्ट के अध्यक्ष देबूराम, जोराराम राईका, किसनाराम राईका, ओम प्रकाश सेन, महाराज सोमनाथ, बजरंग आदि उपस्थित थे।

Author