Trending Now












बीकानेर,:कृषि एवं उद्यानिकी में हो रहे नवाचारों की जानकारी लेने के उद्देश्य से गुजरात के बड़ोदरा जिले की 48 महिला कृषकों के एक दल ने गुरुवार 5 अक्टूबर को सेंटर फॉर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड फार्मर्स डेवलपमेंट के बैनर तले स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। महिलाओं को सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की मरूशक्ति इकाई में डॉ. ममता सिंह ने बाजरे के मूल्य संवर्धन की जानकारी देते हुए बाजरे के बिस्किट, कुरकुरे, मफिन और खांखरे बनाने की जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय के प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र गौड़ ने बूंद – बूंद सिंचाई तथा बायोगैस संयंत्र की स्लरी के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सोलर कुकर, पवन टरबाइन तथा सोलर ड्रायर के मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन किया।

Author