बीकानेर,माता पिता बच्चों की भावनाओं एवं केरियर को महत्त्व ना देते हुए उसकी शादी करवा कर असमय जिम्मेवारियों का बोझ डाल देते हैं और ऐसी ही जिम्मेवारी का शिकार युवा पर आधारित लघु फिल्म ब्यांव का विमोचन एवं प्रदर्शित बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में बीएसएफ आईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, संयुक्त आयकर आयुक्त श्याम सुंदर राठी, उपायुक्त आबकारी विभाग ए.एच. गोरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की उपस्थिति में हुआ | बीएसएफ आईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक एवं लेखक के रूप में आशुतोष प्रजापत का प्रयास काफी सराहनीय है और इनका यह प्रयास निश्चित ही उन माता पिता के लिए एक संदेश साबित होगा जो अपने बच्चों के केरियर को महत्त्व ना देकर शादी विवाह की जिम्मेवारियों के बोझ तले दबा देते हैं इससे बच्चों का ना ही मानसिक विकास हो पाता है और ना ही वो अपने पैरों पर खड़े हो पाते हैं | संयुक्त आयकर आयुक्त श्याम सुंदर राठी ने बताया कि इस लघु फिल्म का विशेष आकर्षण कलाकारों द्वारा शुद्ध बीकानेरी भाषा का प्रयोग है जो हर राजस्थानी के दिल को छूने वाली है | उपायुक्त आबकारी विभाग ए.एच. गोरी ने बताया कि फिल्म में वर्तमान परिवेश को दर्शाते हुए हँसी मजाक का जो मिश्रण किया गया है वो वास्तव में जनता को हंसने पर मजबूर करेगा | महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र मंजू नैन गोदारा ने बताया कि फिल्म के एक एक कलाकार ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है और साथ ही फिल्म में बीकानेरी बाजार, हवेलियों का जो फिल्मांकन किया गया है वो वाकई में लाजवाब है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आशुतोष प्रजापत वरिष्ठ दाल व्यवसायी केशूराम प्रजापत के पौत्र है | आशुतोष ने पुणे में मास्टर इन फिल्म एंड डिजाइन का कोर्स किया है जिसके अंतर्गत एड फिल्म, म्यूजिक वीडियो, डॉक्युमेंट्री आदि बनाई जाती है | इस लघु फिल्म में मुख्य कलाकार दीपांशु तिवारी ने अपने अभिनय के साथ साथ गायन से भी सबका मन मोह लिया है | फिल्म में राजश्री सुथार ने अभिनेत्री का किरदार निभाया है और रेणु जोशी एवं रामदयाल राजपुरोहित ने माता पिता का किरदार निभाया है | फिल्म को प्रोड्यूस मैना प्रजापत एवं डूंगर प्रजापत ने किया है | इस अवसर पर जेठी देवी, शिवशंकर प्रजापत, डॉ. एन एल वर्मा, सरला देवी, मंजू देवी, लोकेश कुमावत, ऋषि कुमावत, पूर्विक कुमावत, उर्मिला कुमावत, हर्षिता शर्मा, यश पंचारिया, जानवी पांडे, संगीता पचीसिया, शीतल पित्ती, संजू बाहेती, मोनिका पचीसिया, शीतल पित्ती, मोना सिंघवी, नीलम आसोपा, मोनिका कंसल एवं उद्योग व व्यापार जगत के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए |
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक