बीकानेर, पी.बी.एम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा बुधवार से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है ।
इस सप्ताह के अन्तर्गत आगामी सात दिवस में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक रोग एवं इनके ईलाज के लिए आमजन में जागरुकता लाने के प्रयास किए जाएंगे।
मानसिक एवं नशामुक्ति विभाग में शुरू हुए इस सप्ताह के पहले दिन जन जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली का शुभारंभ सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं पी.बी.एम. चिकित्सालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुजन सोनी, मनोचिकित्सा विभाग एवं नशामुक्ति केन्द्र के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूक कार्यक्रमों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
विभागाध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य आमजन को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मानसिक स्वास्थ्य आमजन का मौलिक अधिकार है। मानसिक बीमारियों का ईलाज संभव है।
इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ राजेश गढ़वाल, डॉ निशान्त चौधरी, डॉ.ज्योति चौधरी एवं डॉ अन्जू ठकराल ने भी अपने विचार साझा किए।
मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीन गेट रिबन मीटिंग का आयोजन किया गया। हरा रिबन मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक है । एनएमएचपी से सीआरए विनोद कुमार पंचारिया ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इससे संबंधित पेम्पलेटस, पुस्तकें वितरित की। रैली का नेतृत्व डॉ राकेश गढवाल, डॉ निशान्त चौधरी, डॉ अनुज ठकराल ने किया।
रजिडेन्ट डॉ अजय स्वामी, सुनील शर्मा, प्रेम रतन, नेमी चन्द, रविन्द्र सक्सेना लालचन्द पालीवाल,अजीत आर्य, नर्सिंग ऑफिसर रविन्द्र भाटी सोशल वर्कर एवं समस्त स्टाफ रैली में शामिल रहे।