Trending Now




बीकानेर,विभागीय प्रस्ताव के क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत* *पदों की कैंडर स्ट्रेन्थ को पुनर्गठित किये जाने की वित्त विभाग की सहमति प्रदान किया गया है यह ध्यान योग्य है कि हाल ही में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य और संघ के प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और कार्मिक सचिव हेमंत गेरा के साथ शिक्षा सचिव जैन से मुलाकात कर राजस्थान के मंत्रालय कर्मचारियों की पदोन्नति तथा मंत्रालय कर्मचारियों के पिछड़े पन सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई थी इस संबंध में संगठन की वरिष्ठ आईएएस के के पाठक जो की पूर्व में शिक्षा निदेशक भी रह चुके हैं और गौरव अग्रवाल पूर्व शिक्षा निदेशक से भी वार्ता कर शिक्षा विभाग के मंत्रालय कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराया गया संघ ने लगभग 116 पद वरिष्ठ सहायक के 116 पद सहायक प्रशासनिक के और बाकी के ऊपर वाले पदों के लिए लगभग 30 पद की मांग भी रखी गई शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का बहुत-बहुत आभार की आपने संघ की मांगों पर गौर किया और वार्ता हेतु निमंत्रण दिया। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ मंत्रालय कर्मचारियों की डीपीसी के लिए लगातार प्रयास कर रहा है यह सोचने वाली बात है कि विभाग अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी से को लंबे समय से लंबित कर रहा है यदि हम हमारी डीपीसी के प्रति गंभीर रहें और डीपीसी में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारी सक्रियता दिखाते हुए कार्य करें तो हमारे ऊपर के सारे पद भरे जा सकते हैं लेकिन इस बात का अफसोस है कि इस मामले में धरना प्रदर्शन अनेक ज्ञापन देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होने से प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारियों में भारी रोष् उत्पन्न हो गया है। मंत्रालय कर्मचारियों की प्रमुख मांग ग्रेड पे 3600 के लिए भी लगातार संघ द्वारा प्रयास किए गए आज हमें आपसे फूट के कारण इस मांग को हम मनवाने में असमर्थ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा हमें ऊपर के *पद दिए गए हैं तो फिर भी विभागीय पदोन्नति में लेट क्यों यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है शिक्षा विभाग के मंत्रालय कर्मचारियों को अब एकता दिखाने का समय है हमें हमारी डीपीसी के लिए यदि बड़ा आंदोलन करना भी पड़े तो सभी को तैयार रहना चाहिए।

आज हुए केडर स्ट्रैंथ के लिए मदन मोहन व्यास राजेश व्यास बलभेष चावरिया,नवरत्न जोशी ओम बिश्नोई, गिरजा शंकर आचार्य विष्णु पुरोहित राजेश व्यास पारीक महेश स्वामी रविंद्र पुरोहित मनीष शर्मा अविकांत पुरोहित प्रवीण गहलोत राजेन्द्र शर्मा शाहिद सभी पदाधिकारी ने आभार व्यक्त किया

Author