Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न संस्थानों में सोमवार को दोनों विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में समाज कल्याण सप्ताह -के तहत बंदियों के पुनर्वास एंव समस्याओं के निराकरण पर विचार गोष्ठी, बंदियों को कानूनी जानकारी , नशा मुक्ति पर व्याख्यान एंव बंदियों द्वारा भजन – सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कारागृह में मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. शिवा मदान व टीम द्वारा 125 बंदियों व कारागृह स्टाफ की शुगर, थाईराइड, बी.पी., हार्मोन्स संबंधित जाँचें की गई व परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में आर. अनन्तेश्वरन् अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह ने बंदियों की समस्याओं का निवारण किया व कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कारापाल रामनिवास, विनोद कुमार, दिलावर खान, माया कुमारी, कारागृह मेडिकल स्टाफ व जेल स्टाफ मौजूद रहे।

*गंगाशहर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित*
राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में भी इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्राचार्या प्रोफेसर बबिता जैन ने गांधीजी व शास्त्रीजी के आदर्शों को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया व सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, अनुशासन एवं देश प्रेम जैसे आदर्शों का महत्व बताया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आनन्दी मेघवाल, ललिता प्रजापत प्रथम स्थान पर, हर्षिता गहलोत, अंजली कच्छावा द्वितीय स्थान पर एवं प्रियंका पाणेचा तृतीय स्थान पर रहीं। डॉ. सुदर्शना, डॉ. वंदना शुक्ला ने प्रतियोगिता निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम निवास बिश्नोई ने किया।

Author