Trending Now




बीकानेर/पटेल बाल विहार व्यायाम शाला बीकानेर के दो पहलवानों ने नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं। पटेल बाल विहार व्यायाम शाला के संचालक पहलवान जगन पूनियां, कुश्ती संगम के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि नेशनल ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के रोहतक में चल रहा है। इस प्रतियोगिता में पटेल बाल विहार व्यायाम शाला के पहलवान रोमन घोड़े़ला ने कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीता है। कांस्य पदक जीतने पर बीकानेर समेत पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है। कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला,महेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप कुमार कमांडो,मानसिंह सियाग, जेठमल चूग, अरुण कुमार पांडे,पालाराम फौजी,लक्ष्मण सारस्वत,अमरसिंह ट्रॉमा, सौरभ पाराशर, रिंकू कौशिक,जितेंद्र खींची,नेमपाल सियाणा, राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत बीकानेर के पहलवान एवं संगम के पदाधिकारीगणो ने खुशी व्यक्त करते हुए कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। दोनों ही पहलवान के बीकानेर लौटने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान भी कुश्ती संगम एवं पटेल बाल विहार व्यायाम शाला की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर उस्ताद जगन पूनियां ने कहा कि जो बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं वह मेडल लेंगे,इन बच्चों ने कड़ी मेहनत की और उसी का नतीजा है कि आज नेशनल में बीकानेर के इन पहलवानों को कांस्य पदक मिला है, उस्ताद जगन पूनियां हमेशा अपने शिष्यों को यह बात याद दिलाते हैं कि “जो लंगोट का पक्का वही शेर का बच्चा”!

Author